Tuesday 3 February 2015

महिलाओं के निशाने पर मोदी, पत्नी को लाओ

जशोदाबेन (फाइल फोटो)
महिलाएं अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पत्नी जशोदाबेन के समर्थन में उतर आई हैं। ग्रामीण विकास मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह के गृहक्षेत्र बांगर की महिलाओं ने मोदी को चिट्ठी लिखकर कहा है कि यदि वे महिलाओं की इज्जत करते हैं तो अपनी पत्नी जशोदाबेन को अपने साथ रखें।

सोमवार को पालवां गांव में जिला पार्षद सुरेंद्र देवी की अध्यक्षता में महिलाओं की एक बैठक हुई। इसमें फैसला लिया गया कि हर हफ्ते महिलाएं पीएम नरेंद्र मोदी के नाम चिट्ठी डालेंगी। इसमें पीएम की पत्नी जशोदाबेन को अपने साथ रखने की मांग की जाएगी। जब तक जशोदाबेन को मोदी अपने साथ रखना शुरू नहीं कर देते तब बांगर की महिलाएं उन्हें लगातार चिट्ठी लिखती रहेंगी।

पार्षद सुरेंद्र देवी कहा कि पीएम मोदी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को राष्ट्रीय स्तर पर शुरू कर चुके हैं। यदि वह अपनी पत्नी को साथ रख कर इस अभियान की शुरुआत करते तो और भी बेहतर होता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पत्नी जशोदाबेन के साथ नहीं रहते। इस मसले को लेकर मोदी की काफी आलोचना भी होती है। जशोदाबेन कई बार उनके साथ रहने की इच्छा भी जता चुकी हैं।

News sources By Navbharat Times