Wednesday, 28 January 2015

आतंकियों को ढेर कर हुए शहीद कर्नल राय को सेना ने दी श्रद्धांजलि .

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए कर्नल एम एन राय को सेना ने बुधवार को श्रृद्धांजलि दी। 2/9 गोरखा राइफल्स के कर्नल राय 42 राष्ट्रीय राइफल्स के कमानडिंग अधिकारी थे जब आतंककारियों से लड़ते हुए शहीद हो गए। 
श्रृद्धांजलि के बाद संवाददाताओ से बातचीत करते हुए श्रीनगर स्थित 15 कोर के ले. जनरल सुब्रत साहा ने कहा कि कर्नल राय और कोंसटेबल संजीव सिंह ने मंगलवार को त्राल मे आतंककारियों से हुई मुठभेड़ में अपने प्राण न्योछावर कर दिए। कर्नल राय के परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है। 

इससे पहले, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक कर्नल सहित दो जवान शहीद हो गए। त्राल के मिंढोरा इलाके में हुई आतंकियों के साथ मुठभेड़ में कर्नल एमएन राय घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। इनके साथ ही दो और जवान शहीद हो गई। जबकि सेना ने भी हिजबुल मुजाहिद्दीन के दोनों आतंकियों को मार गिराया। आतंकियों की पहचान आदिल खान और शिराज दार के रूप में हुई है। 

श्रीनगर से 36 किलोमीटर दूर मिंढौरा गांव में आतंकी होने की सेना को खुफिया जानकारी मिली थी। जिसके बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। सेना को जानकारी मिली थी कि गांव में एक हिजबुल आतंकी अपने घर लौटा है और उसके साथ एक साथी भी है। जिसके बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाकर उन्हें म ार गिराया। मुठभेड़ में सेना ने हथियार और विस्फोटक भी बरामद किए हैं। 

एक दिन पहले ही 9 गोरखा राइफल के कर्नल राय को गणतंत्र दिवस पर युद्ध सेवा मेडल से सम्मानित किया गया था।